शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनके आवास पर रेड मारी थी. यह रेड सिटी को-ऑपरेटिव बैंक फ्रॉड मामले के जांच से जुड़ी थी. ईडी की इस कार्रवाई के दौरान ही शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की तबियत बिगड़ गई. आनंदराव अडसुल को एंबुलेंस के जरिए गोरेगांव पश्चिम लाइफ लाइन हॉस्पिटल लेकर जाया गया. ED के अधिकारी ने बताया कि आनंदराव अडसुल को डिटेन कर ED ऑफिस लेकर आने वाले थे, यहां लाकर अडसुल से पूछताछ करते, लेकिन उसी समय आनंदराव अडसुल की तबियत खराब हो गई. तबियत खराब होने के बाद अडसुल को गोरेगांव हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.