महाराष्ट्र में सियासी पारा गरमाया हुआ है. भाषा विवाद को लेकर राजनीति अब सड़क छाप भाषा तक पहुँच गई है. एक नेता ने बयान दिया था कि 'पकड़ पकड़ कर मारेंगे', जिसके जवाब में दूसरे नेता ने धमकी दी कि 'डुबो डुबो कर मारेंगे'. यह बयानबाजी भाषाओं को लेकर की जा रही है.