इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023' में देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दूसरे दिन इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अपनी स्पीच में सभी मेहमानों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इन दो दिनों के प्रोग्राम में उर्फी जावेद से लेकर इसरो के वैज्ञानिकों तक, राजनीतिक दलों के हरउम्र के नेताओं से लेकर सिने जगत के कलाकारों तक ने इस मंच के जरिए अपनी बात रखी.