मुंबई का कोस्टल रोड आम लोगों के लिए शुरू हो चुका है. 14 हजार करोड़ की लागत से बने इस कोस्टल रोड के जरिए वर्ली से मरीन ड्राइव का 45 से 50 मिनट का सफर अब 10 मिनट का हो गया है. तो चलिए कैसा है इसका सफर, आजतक के रिपोर्टर सौरभ वक्तानिया के ड्राइव थ्रो के जरिए एक्सपीरियंस करते हैं.