वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने नासिक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मंत्री गिरीश महाजन द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का नाम न लिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह मामला भले ही एट्रोसिटी न हो, लेकिन IPC के तहत यह अपराध माना जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया कि गिरीश महाजन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही, प्रकाश अंबेडकर ने EVM की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने EVM में 35 तकनीकी खामियां पाई थीं, जो अभी तक सुधार नहीं हुई हैं. उन्होंने मायावती की रैली की मीडिया से अनदेखी और अकोला की राजनीति पर भी खुलकर अपने विचार रखे. यह बयान राजनीतिक घटनाक्रम और चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को लेकर चिंताजनक संकेत देते हैं.