देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कई हिस्सों से आज पावर सप्लाई पर ब्रेक लग गया. शहर के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई रुकते ही सबकुछ ठप पड़ गया. करीब 3 घंटे तक लोग हैरान परेशान होते रहे. बताया गया कि मुंबई को बिजली की आपूर्ति करने वाली चार कंपनियों में से एक की आपूर्ति में गड़बड़ी आ गई थी. सोचिए कि 2 करोड़ की आबादी वाले मुंबई महानगर में जब तीन घंटे तक पावर कट हुआ होगा तो बेचैनी कितनी बढ़ गई होगी. इन तीन घंटों में शहर का क्या हाल था. ये आपको समझाने के लिए हमने एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. इसके बाद आपको ये भी बताएंगे कि इस पावर कट ने कैसे मुंबई की जेब काट दी. नुकसान का पूरा हिसाब किताब हमारे पास है.