नागपुर में प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन पर गतिरोध खत्म होता दिख रहा है. किसान नेता कर्ज माफी, एमएसपी और फसल मुआवजे जैसी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में मुलाकात करेंगे. नागपुर हाईकोर्ट ने आंदोलनकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था, '6 बजे तक ये रास्ता जो है वो खाली करो'. इस आदेश के बाद, बच्चू कडू ने किसानों को हाईवे से पास के मैदान में जाने के लिए मना लिया.