scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ में देर रात नदी से विस्फोटक बरामद

महाराष्ट्र के रायगढ़ में देर रात नदी से विस्फोटक बरामद

महाराष्ट्र के रायगढ़ में देर रात नदी से विस्फोटक बरामद हुआ. यहां नदी में बड़े पैमाने पर जिलेटिन की छड़े बहती हुई मिली. खबर मिलते ही पुलिस और एटीेएस की टीम मौके पर पहुंची और उसने तुरंत बॉम्ब विरोधक दस्ते को बुलाकर विस्फोटकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. सावधानी बरतने के लिए एक तरफ के रास्ते को बंद कर दिया गया. देर रात तक नदी में पुलिस विभाग की टीम छानबीन करती रही. विस्फोटक कहां से और कैसे यहां तक पहुंचे इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Explosives were recovered from the river late night in Raigad, Maharashtra. Here large scale gelatin sticks were found flowing in the river. As soon as the news was received, the police and ATS team reached the spot and immediately called the anti-bomb squad and started the work of taking out the explosives.

Advertisement
Advertisement