बाला साहेब की 100 वीं जयंती पर एकनाथ शिंद ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है. शिंदे ने कहा है कि जब बाला साहेब के सिद्धांतों से खेल होनाे लगा तो हमने एलांयस तोड़ दिया. बीजेपी से अलायंस से कोई नई बात नहीं .अटलजी के जमाने से ये होता रहा है.