scorecardresearch
 
Advertisement

Rebel MLAs got Y+ Security: केंद्र सरकार ने दी 15 बागी विधायकों को Y+ सिक्योरिटी

Rebel MLAs got Y+ Security: केंद्र सरकार ने दी 15 बागी विधायकों को Y+ सिक्योरिटी

Rebel MLAs got Y+ Security:महाराष्ट्र में सियासी भूचाल की शुरुआत तो हो गयी है लेकिन अब ये खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. माना जा रहा था कि शिंदे गट में शामिल हुए बागी विधायकों के सर पर खतरा मंडरा रहा है जिसके बाद अब एक बड़ा फैसल लिया गया है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की है. बागी विधायकों के घरों पर संबंधित सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बता दें कि गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बागी विधायकों के ऑफिस और घरों के बाहर उद्धव समर्थकों के हंगामे और तोड़फोड़ की भी खबरें आई थीं.

Rebel MLAs got Y Plus Security: The central government has provided 'YPlus' category armed Central Reserve Police Force (CRPF) security cover to 15 rebel Shiv Sena MLAs, said sources. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement