scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में 'म्याऊं-म्याऊं' की आवाज पर राजनीति, BJP विधायक पर भड़की Shiv Sena

Maharashtra में 'म्याऊं-म्याऊं' की आवाज पर राजनीति, BJP विधायक पर भड़की Shiv Sena

महाराष्ट्र में अब राजनीति म्याऊं-म्याऊं की आवाज पर हो रही है. इस आवाज को निकालने वाले बीजेपी विधायक नीतेश राणे हैं. राणे ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को देखकर म्याऊं-म्याऊं की आवाज निकाली थी. शिवसेना की मांग है नीतेश राणे या तो माफी मांगे या फिर उन्हें विधासभा से सस्पेंड किया जाए. नीतेश राणे ने तो माफी मांगने से इंकार कर दिया है और ये कहा कि मैं तो फिर ऐसा करूंगा. बीजेपी कह रही है कि नीतेश राणे को इस हरकत के लिए उन्हें डांट लगाई गई है पर सदन के बाहर किए आचरण के लिए किसी सदस्य को निष्कासित करना सही नहीं है. ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है जब कैबिनेट मंत्री नारायण राणे सीएम उद्धव ठाकरे को थप्प़ड़ मारने के बयान के लिए महाराष्ट्र में गिरफ्तार किए गए थे. अब उनके विधायक बेटे नीतेश राणे ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के पंगा लिया है. देखें वीडियो.

A video of BJP MLA Nitesh Rane purportedly catcalling Aaditya Thackeray has emerged. In the video, Rane was seen making 'meow' sounds as Aaditya Thackeray entered the legislature building.

Advertisement
Advertisement