परमबीर सिंह और सचिन वाजे का विवाद महाराष्ट्र सरकार को दिल्ली से मुंबई तक घेरता जा रहा है. इसी मसले पर बीजेपी नेताओं का जत्था राज्यपाल से मिलने पहुंचा है. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें देशमुख पर आरोपों की जांच की मांग है. उधर मुंबई में महासंकट पर महाबैठकों का दौर जारी है. कल रात सीएम उद्धव ठाकरे से अनिल देशमुख मिले तो कांग्रेस को भी हालात पर मंथन करना पड़ा. देखें
A Maharashtra Bharatiya Janata Party (BJP) delegation led by Devendra Fadnavis arrives at Raj Bhavan to meet Governor Bhagat Singh Koshyari. Watch video to know more.