आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक रूल्स अवेयरनेस को लेकर बाइक रैली निकाली गई. ये बाइक रैली पुणे से मुंबई तक निकाली गई जहां बाइकर्स ने ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरुकता फैलाई और हेलमेट के महत्व को भी बताया. बता दें कि देश की आजादी को 75 साल पूरे होने वाले हैं और इसी को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. पूरा देश, हर नागरिक अपने हाथ में तिरंगा लेकर आजादी के इस महामहोत्सव में शामिल होगा. इसी कड़ी में ये बाइक रैली का आयोजन किया गया, जहां 'हर घर तिरंगा' अभियान को भी प्रमोट किया गया. देखें ये रिपोर्ट.