शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने की एवज में 25 करोड की उगाही की कोशिश के आरोपों की जांच शुरू हो गई है. इसके लिए एनसीबी की विजिलेंस टीम आज मुंबई आई. कई जगहों पर आज पड़ताल की गई जहां पैसे के लेनदेन की बात कही गई थी. इन आरोपों के केंद्र में खुद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े हैं. प्राइवेट जासूस बताए जा रहे किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने संगीन आरोप लगाया था कि आर्यन खान को छोड़ने की एवज में वसूली की कोशिश की गई थी. सवाल सीधा उठा था समीर वानखेड़े पर. आरोप ये भी था कि शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी बातचीत के लिए पहुंची थी और जिस 25 करोड की रकम की उगाही करनी थी उसका एक हिस्सा वसूल भी लिया गया था. इन आरोपों के बाद ही समीर वानखेडे मुश्किल मे आ गए थे. उनसे ड्रग्स केस की जांच टीम की अगुवाई छिन गई थी और अब दिल्ली से गई ये खास टीम वानखेडें पर लगे संगीन आरोपों की जांच कर रही है.
Prabhakar Sail, an independent witness, on Monday appeared before the Narcotics Control Bureau's (NCB) Delhi vigilance team and named agency's zonal director Sameer Wankhede for his involvement in the pay-off allegations in the Cordelia cruise drugs case in which Bollywood actor Shah Rukh Khan's son Aryan Khan is an accused. Watch the video for more information.