अमरावती की पुलिस कमिश्नर आरती सिंह पर अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संगीन आरोप लगाए हैं. नवनीत राणा का आरोप है कि 12 दिन तक अमरावती पुलिस उमेश कोल्हे मर्डर केस पर गलत बयानी करती रही।. उसे लूट के लिए मौत का मामला बताती रही. नवनीत राणा के मुताबिक उनके खत लिखने पर जब गृह मंत्री अमित साह ने एनआईए को जांच करने के लिए कहा तब अमरावती पुलिस ने माना कि नूपुर शर्मा के समर्थन वाली पोस्ट फॉरवर्ड करने पर उमेश कोल्हे की हत्या हुई. नवनीत राणा का आरोप है कि उद्धव ठाकरे को आरोपों से बचाने के लिए अमरावती की पुलिस कमिश्नर मामले को भटकाती रहीं. देखें वीडियो.
Amravati MP Navneet Rana has made some serious accusations against the Police Commissioner Aarti Singh of Amravati. Navneet Rana says police were neglecting the case in the name of loot case. Navneet says that according to police this was a case of loot and murder but when NIA came into this case, the reports were different. Watch this video.