मस्जिदों में हो रही अजान पर विवाद के बाद मुंबई की जुमा मस्जिद ने एक पहल शुरू की है. जिसके हिसाब से अब कोई भी एक एप के जरिए घर बैठे मस्जिद से लाइव अजान सुन सकेगा. जुमा मस्जिद की इस पहल से अब लोगो को परेशानी नहीं होगी और शोर-शराबा भी कम होगा. देखें कैसे काम करेगी ये अल सिला एप.