राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने साफ किया है चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है.
शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अगर गठबंधन की शर्तों पर कांग्रेस के साथ सहमति नहीं बन पाती है तो एनसीपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
एनसीपी सुप्रीमो ने पार्टी के कुछ नेताओं के बयानबाजी पर नाराजगी जताई. गौरतलब है कि ऐसी खबर आई थी कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 288 सीटों में से 145 सीट एनसीपी को नहीं देती तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
पवार ने कहा, 'मुझे और पार्टी की राज्य इकाई के अन्य नेताओं को इसके बारे में कुछ नहीं पता हैं. इस तरह की बयानबाजी से भविष्य में बचना चाहिए. यह हमारी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है.'
गौरतलब है कि पवार का बयान ऐसे मौके पर आया है जब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कह सकते हैं कि पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने बूते पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.
शरद पवार ने अपने भतीजे और राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि 2004 चुनाव में ज्यादा सीट जीतने के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी कांग्रेस को देना एक गलत फैसला था.
शरद पवार ने कहा कि यह पार्टी द्वारा लिया गया एक सामूहिक फैसला था.