scorecardresearch
 

Maharashtra: गाय ने महिलाओं पर किया हमला, सींग थामकर बचाई जान, CCTV फुटेज वायरल

वाशिम जिले में अमर चौराहा परिसर में दो महिलाओं पर अचानक गाय के हमले का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूरी घटना पास के घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में दिखता है कि महिलाएं अपने बच्चों के साथ जा रही थीं, तभी सामने से आई गाय ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
 CCTV फुटेज में कैद घटना.(Photo: Zaka B.Khan/ITG)
CCTV फुटेज में कैद घटना.(Photo: Zaka B.Khan/ITG)

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां राह चलती महिलाओं पर अचानक गाय ने हमला कर दिया. पूरा मामला जिले के कारंजा शहर के अमर चौराहा परिसर का है. घटना मुकेश राय नामक व्यक्ति के घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसका फुटेज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, CCTV फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दो महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ सड़क पर जा रही थीं. इसी दौरान सामने से आती गाय अचानक उन पर टूट पड़ी. गाय के हमले से घबराई महिला ने साहस दिखाते हुए उसके नुकीले सींग को पकड़ लिया और खुद को चोटिल होने से बचाने की कोशिश करने लगी. इसी बीच दूसरी महिला ने अपनी साथी को बचाने के लिए गाय की पूंछ पकड़ ली.

यह भी पढ़ें: वाशिम: घर के पास गड्ढे में गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, JCB की मदद से निकाला शव

करीब आधे मिनट तक महिलाएं गाय से जूझती रहीं. आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंचने लगे, तभी गाय अचानक पलटकर पूंछ पकड़े महिला पर हमला करने के लिए दौड़ी. इस कोशिश में गाय महिला के छोटे बच्चे पर गिर गई. हालांकि, बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और गाय कुछ ही पल बाद वहां से भाग निकली.

Advertisement

देखें वीडियो...

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में आवारा मवेशियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. लेकिन पहली बार किसी महिला के साथ इस तरह की खतरनाक घटना CCTV में दर्ज हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग नगर परिषद प्रशासन से आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, घायल महिला को हल्की चोटें आई हैं और बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement