scorecardresearch
 

मुंबई: उबर टैक्सी के जनरल मैनेजर को थप्पड़

मुंबई में स्थानीय संगठन के एक सदस्य ने मुंबई में उबेर टैक्सी के जनरल मैनेजर को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. स्वाभिमान संगठन के संघ नेता केके तिवारी ने मुंबई में उबेर के महाप्रबंधक को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब यहां के उपनगरीय बांद्रा में वे परिवहन आयुक्त के कार्यालय के बाहर आ रहे थे.

Advertisement
X

मुंबई में स्थानीय संगठन के एक सदस्य ने मुंबई में उबेर टैक्सी के जनरल मैनेजर को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. स्वाभिमान संगठन के संघ नेता केके तिवारी ने मुंबई में उबेर के महाप्रबंधक को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब यहां के उपनगरीय बांद्रा में वे परिवहन आयुक्त के कार्यालय के बाहर आ रहे थे.

हालांकि इस संबंध में औपचारिक तौर पर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. स्वाभिमान संगठन का नेतृत्व कांग्रेस विधायक नीतेश राणे करते हैं. दिल्ली में उबेर कैब में 27 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना के बाद इस वेब आधारित टैक्सी सेवा पर केंद्र की सलाह के मद्देनजर महराष्ट्र सरकार ने राज्य में इस तरह की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement