बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स की जांच में शामिल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आर्यन केस से जुड़े जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को बुधवार को एनसीबी ने निलंबित कर दिया है. आर्यन केस में वीवी सिंह के साथ आशीष भी जांच कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी की विजिलेंस टीम ने जांच के बाद कहा कि दोनों अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे इसलिए उनको निलंबित कर दिया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों को क्रूज ड्रग्स मामले में उनकी भूमिका के लिए निलंबित किया गया है या किसी और मामले में यह कार्रवाई हुई है.
एनसीबी टीम पर लगे थे वसूली के आरोप
एनसीबी टीम के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों के बाद एनसीबी एसआईटी को क्रूज ड्रग्स समेत पांच मामले ट्रांसफर कर दिए गए थे. एक उप महानिदेशक स्तर के अधिकारी को मामले की विजिलेंस जांच सौंपी गई थी. जांच के दौरान वीवी सिंह और प्रसाद के अलावा तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित कई अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए थे.
चार्जशीट के लिए NCB ने मांगा और समय
आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच एनसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) कर रही है. NCB की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दायर करने के लिए 90 का समय मांग लिया. एनसीबी की ओर से सेशन कोर्ट में यह आवेदन ऐसे समय दिया गया था जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय-सीमा 2 अप्रैल को खत्म होने वाली थी.
इस मामले में 20 लोग किए गए थे अरेस्ट
एनसीबी ने इस मामले में आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से 18 आरोपी जमानत पर बाहर हैं जबकि दो विदेशी फिलहाल जेल में बंद हैं.
2 अक्टूबर को एनसीबी ने की थी कार्रवाई
एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी कर ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया था. 2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने क्रूज शिप से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत कुल आठ लोगों को पकड़ा था. आर्यन के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी लेकिन उनको कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी जिसके बाद जमानत मिल सकी थी.