scorecardresearch
 

नागपुर में नहाने गए दो दोस्त, एक को बचाने में दूसरा भी डूबा, 24 घंटे बाद दोनों की मिली लाश

महाराष्ट्र के नागपुर में नदी में तैरने उतरे दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. दोनों ही नाबालिग थे. दरअसल तैरने के दौरान एक लड़का गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के लिए दूसरा दोस्त पहुंचा और डूबने से उसकी भी मौत हो गई. दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते थे. एनडीआरएफ के जवानों ने 24 घंटे बाद दोनों के शव को बरामद किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के नागपुर में तैरने के लिए पानी में उतरे दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नागपुर में तैरने के दौरान गहरे पानी में जाने से  13 साल के दो लड़के नदी में डूब गए.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों दोस्त शनिवार सुबह नदी में बह गए और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने लगभग 24 घंटे के बाद उनके शव को बरामद किया. मृतकों की पहचान महदुला गांव के रोहन सुभाष सौसाकड़े और ऋषभ राजेंद्र गाडगे के रूप में हुई है.

दोनों संत ज्ञानेश्वर महाराज विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र थे और तैरने के लिए पानी में गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान रोहन डूबने लगा. दोस्त को डूबता देखकर ऋषभ उसे बचाने पहुंचा लेकिन दोनों नदी में बह गए.

दोनों के लापता होने के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने तलाश शुरू की लेकिन रोशनी कम होने के कारण शनिवार शाम को इसे रोक दिया गया, रामटेक पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, रविवार सुबह तलाश फिर से शुरू हुई और बचावकर्मियों ने दोनों लड़कों के शव को नदी से बाहर निकाला.

Advertisement

20 दिनों पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि अभी 20 दिनों पहले ही पुणे में इंद्रायणी नदी में डूबने से आश्रम में पढ़ने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई थी. तीनों छात्र मोशी घाट पर पूजा करने गए थे. इस दौरान एक डूबने लगा. फिर उसे बचाने गए दो छात्र भी डूब गए.

पिंपरी-चिंचवाड़ के एक आश्रम में पढ़ने वाले तीन छात्र इंद्रायणी नदी में पूजा करने मोशी घाट गए थे. वहां पूजा करते समय एक छात्र नदी में गया और डूब गया. उसे बचाने गए दो अन्य छात्र भी डूब गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने एक छात्र को तुरंत बचा लिया और उसे इलाज के लिए पिंपरी के वाईसीएम अस्पताल में भर्ती कराया था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement