scorecardresearch
 

बेघरों को दूर करने के लिए 'कांटेदार कील' लगाने पर HDFC बैंक हुआ ट्रोल, हटाई कीलें-मांगी माफी

उसके बाद एचडीएफसी बैंक के बाहर के फर्श पर लगाई गई लोहे की कीलों को सोशल मीडिया पर लोगों के भारी विरोध के कारण हटा दिया गया. एचडीएफसी बैंक की फोर्ट शाखा के द्वारा इन कीलों को बैंक के बाहर लगाया गया था, जिससे कि लोग रात के वक्त यहां पर सो ना सकें. इस फैसले के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की थी.

Advertisement
X
विवाद होने के बाद बैंक ने कीलें हटाने का लिया फैसला
विवाद होने के बाद बैंक ने कीलें हटाने का लिया फैसला

अमीरों के लिए रेड कार्पेट बिछाने वाले बैंक आजकल गरीब बेघरों को रात में सोने की जगह देने से भी महरूम करने लगे हैं. ऐसी ही एक हरकत करने पर एक बैंक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और आखिरकार बैंक ने गलती पर माफी मांगी. मामला मुंबई का है. मुंबई के फोर्ट इलाके में एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी थी ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने पर बैंक की इस तस्वीर को खूब ट्रोल किया गया.

उसके बाद एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के बाहर फर्श पर लगाई गई लोहे की कीलों को हटा लिया. सोशल मीडिया पर लोगों के भारी विरोध के कारण यह कदम उठाया गया. कई लोगों ने इसका विरोध करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की थी.

Advertisement

लोगों ने इस फैसले को असंवेदनशील और अमानवीय बताते हुए कई पोस्ट किए थे. साथ ही कई लोगों एचडीएफसी बैंक का बहिष्कार करने की भी अपील की थी. सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर विरोध की जानकारी बैंक के शीर्ष प्रबंधन को मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर इन कीलों को हटाने का फैसला किया गया.

सोशल मीडिया पर ही बैंक के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड ने माफी मांगते हुए कीलों को हटाने वाली पोस्ट ट्वीट की. साथ ही असुविधा के लिए माफी भी मांगी.

Advertisement
Advertisement