scorecardresearch
 

छत्रपति संभाजीनगर में ट्रक और जीप के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, 12 लोग घायल

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक ट्रक और जीप के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल जब जीप में सवार लोग शिरडी वापस लौट रहे थे और उसी दौरान ये हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा गंगापुर-वैजापुर मार्ग पर तंबूलगोटा फाटक के पास हुआ, जहां एक क्रूजर जीप और गन्ने से भरे ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई.

शिरडी से लौट रहे थे श्रद्धालु

हादसे के शिकार लोग हैदराबाद से आए 14 श्रद्धालु थे. ये सभी पहले शिरडी में दर्शन करने गए, फिर वेरुल गुफाओं और घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद गंगापुर तहसील से होते हुए वापस शिरडी लौट रहे थे. तंबूलगोटा फाटक के पास रात करीब 12 बजे उनकी जीप एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जो गन्ना लेकर महलगांव की ओर जा रहा था.

तीन की मौत, 12 घायल

इस भयानक टक्कर में जीप और ट्रैक्टर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. क्रूजर जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की पहचान वैदिक उर्फ नंदन श्यामशेट्टी, अक्षिता गडकुनुरी और प्रेमलता श्यामशेट्टी के रूप में हुई है. घायलों को तत्काल छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा दोनों वाहनों की तेज गति और अंधेरे के कारण हुआ. हादसे की खबर से मृतकों के परिवार को दे दी गई है जिसके बाद परिवार शोक में डूब गया.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - इस्रारुद्दीन चिश्ती
Live TV

Advertisement
Advertisement