महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बाघ की वजह से कुछ लोग दहशत में हैं. बीती रात बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे एक मजदूर पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. अचानक हुए हमले की वजह से शख्स बाइक समेत सड़क पर गिर गया.
घटना स्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे जिसे देखकर बाघ वहां से फरार हो गया और उस मजदूर की जान बच गई. बाघ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो फिर वहां पहुंच गया. घटना वेस्टर्न कोल फील्ड के पद्मापुर कोयला खदान की है. मजदूर रात की पाली में काम पर जा रहे थे उसी दौरान ये घटना हुई. मजदूरों को लगा की बाघ चला गया है इसीलिए वे बाइक चालक को उठाकर उठा रहे थे तभी बाघ फिर से अचानक सामने आ गया.
यहां देखिए वीडियो
बाघ को सामने देखकर मजदूर बेहद डर गए. काफी देर तक बाघ कामगारों को घूमता रहा और वो शोर मचाकर बाघ को भगाने की कोशिश करते रहे.
इस पूरी घटना का वीडियो एक मजदूर ने अपने मोबाइल में बना लिया. हालांकि कुछ समय बाद बाघ वहा से चला गया जिसके बाद कामगारों की जान में जान आई, इस घटना के बाद मजदूर बेहद डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: