scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: झाड़ियों में कार से तीन सड़े-गले शव बरामद, इलाके में मची सनसनी

मुंबई-नासिक हाईवे किनारे झाड़ियों में गिरी एक कार से तीन सड़े-गले शव मिले हैं. एक महिला ने दुर्गंध महसूस कर इसकी सूचना पुलिस को दी. कार मुंबई की बताई जा रही है और मृतकों की उम्र 25-30 साल के बीच है. हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

महाराष्ट्र के शहापुर में मुंबई-नासिक मार्ग पर शुक्रवार को एक सनसनीखेज हादसा सामने आया. झाड़ियों में गिरी एक कार से तीन सड़े-गले शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह हादसा कई दिनों पहले हुआ था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उंबरमाली गांव की एक महिला अपने मवेशियों को चराने के लिए झाड़ियों की ओर गई थी. उसी दौरान उसे झाड़ियों में गिरी एक कार से बदबू महसूस हुई, जिससे उसका ध्यान उस ओर गया. जब वह पास गई तो कार की हालत और उसमें से आ रही दुर्गंध ने उसे चौंका दिया. उसने तुरंत गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची कसारा पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने कार की जांच की तो उसमें तीन शव बुरी तरह सड़ चुके थे. शवों को कार से बाहर निकालने का काम सावधानीपूर्वक किया गया. कार के नंबर और अन्य दस्तावेजों की जांच से पता चला कि वह मुंबई के अंधेरी खार क्षेत्र की है.

मृतकों में से एक की पहचान यज्ञेश वाघेला के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य युवकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शवों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना कम से कम चार से पांच दिन पुरानी है. कार संभवतः तेज गति से चल रही थी और अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरी, जहां वह किसी की नजर में नहीं आई.

Advertisement

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सिर्फ एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - विक्रांत चौहान
Live TV

Advertisement
Advertisement