महाराष्ट्र के शहापुर में मुंबई-नासिक मार्ग पर शुक्रवार को एक सनसनीखेज हादसा सामने आया. झाड़ियों में गिरी एक कार से तीन सड़े-गले शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह हादसा कई दिनों पहले हुआ था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उंबरमाली गांव की एक महिला अपने मवेशियों को चराने के लिए झाड़ियों की ओर गई थी. उसी दौरान उसे झाड़ियों में गिरी एक कार से बदबू महसूस हुई, जिससे उसका ध्यान उस ओर गया. जब वह पास गई तो कार की हालत और उसमें से आ रही दुर्गंध ने उसे चौंका दिया. उसने तुरंत गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची कसारा पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने कार की जांच की तो उसमें तीन शव बुरी तरह सड़ चुके थे. शवों को कार से बाहर निकालने का काम सावधानीपूर्वक किया गया. कार के नंबर और अन्य दस्तावेजों की जांच से पता चला कि वह मुंबई के अंधेरी खार क्षेत्र की है.
मृतकों में से एक की पहचान यज्ञेश वाघेला के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य युवकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शवों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना कम से कम चार से पांच दिन पुरानी है. कार संभवतः तेज गति से चल रही थी और अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरी, जहां वह किसी की नजर में नहीं आई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सिर्फ एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.