scorecardresearch
 

आरआर पाटील की बेतुकी दलील, पुलिसवालों को मिलती है कम सैलरी इसलिए लेते हैं घूस

आरआर पाटील राज्य की कानून-व्यवस्था पर एसेंबली में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा , 'पुलिस विभाग में करप्शन की मुख्य वजह है, पुलिसकर्मियों को मिलने वाली कम तनख्वाह.'

Advertisement
X
आर आर पाटील
आर आर पाटील

पुलिस विभाग में बढ़ती घूसखोरी पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने शुक्रवार को विधानसभा में बेतुका बयान दे डाला. जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया.

दरअसल, आरआर पाटील राज्य की कानून-व्यवस्था पर एसेंबली में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा , 'पुलिस विभाग में करप्शन की मुख्य वजह है, पुलिसकर्मियों को मिलने वाली कम तनख्वाह.' विपक्ष ने उनके इस बयान का जमकर विरोध करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता.

आरआर पाटील की बेतुकी बयानबाजी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने डांस बार से सुप्रीम कोर्ट के बैन हटाने के फैसले का स्वागत करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए कहा, 'आजकल पेज3 वाले हर मुद्दे पर बयान देते हैं. चाहे वह डांस बार का मसला हो या फिर अलग मुंबई राज्य का.'

अब सवाल यह उठता है कि पेज 3 पार्टी में जाने वाले लोगों को बोलने का हक नहीं है?

बेतुकी बयानबाजी का आरआर पाटील से पुराना रिश्ता है. मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद उन्होंने कहा था, 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसे छोटे हादसे होते रहते हैं.' जिसके बाद उन्हें गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement