scorecardresearch
 

पुणे: पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों का इन डेट्स को होगा वैक्सीनेशन

Pune Mahanagar Nigam: मंगलवार और बुधवार को विदेश जाने की तैयारी वाले छात्रों के लिए वैक्सीन की 200 डोज उपलब्ध रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक अगर और डोज की जरूरत होंगी तो वो भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

Advertisement
X
Pune Mahanagar Nigam Special Campaign Covishield
Pune Mahanagar Nigam Special Campaign Covishield

पढ़ाई के मकसद से विदेश जाने की तैयारी करने वाले छात्रों की मांग को पुणे महानगर निगम (PMC) ने मान लिया है. PMC ने ऐसे छात्रों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए विशेष मुहिम का ऐलान किया है. ऐसे छात्रों का मंगलवार पेठ स्थित कमला नेहरू अस्पताल में 1 और 2 जून को टीकाकरण होगा. ये सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा.   

आजतक से बात करते हुए अतिरिक्त म्युनिसिपल कमिश्नर रूबल अग्रवाल ने ऐसी पहल शुरू किए जाने की पुष्टि की है. अग्रवाल के मुताबिक छात्रों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी जिससे कि उन्हें विदेश यात्रा के दौरान किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

मंगलवार और बुधवार को विदेश जाने की तैयारी वाले छात्रों के लिए वैक्सीन की 200 डोज उपलब्ध रहेंगी. अधिकारियों के मुताबिक अगर और डोज की जरूरत होंगी तो वो भी उपलब्ध कराई जाएंगी. छात्रों की संख्या के मुताबिक वैक्सीनेशन हफ्ते के आगे दिनों में भी उपलब्ध कराया जाता रहेगा.  रूबल अग्रवाल के मुताबिक ऐसे छात्रों के लिए 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' का भी इंतजाम किया गया है. 

बता दें कि पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ (EU) के 37 देशों ने गैर-EU देशों के विजिटर्स पर पाबंदियों को ढीला करने का ऐलान किया. हालांकि इसके लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन होने को अनिवार्य भी बताया गया. भारत में वैक्सीनेशन को लेकर ये तथ्य है कि बहुत से लोगों को कोवैक्सीन की डोज भी लगी है.

Advertisement

हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक की ओर से निर्मित इस वैक्सीन को अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  की ओर से इमरजेंसी यूज लिस्ट (EUL) में स्थान दिया जाना बाकी है. ऐसी ही मंजूरी  यूरोपीय मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) से भी अभी मिलनी बाकी है. 

पुणे महानगर निगम इस स्थिति को समझते हुए विदेश जाने की तैयारी वाले छात्रों को कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराएगा. ये वैक्सीनेशन बिना किसी रजिस्ट्रेशन, वॉक इन आधार पर किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को दाखिले के वैध दस्तावेज दिखाने होंगे कि उन्हें जुलाई और अगस्त के बीच विदेश जाना जरूरी है. 

इस बीच छात्रों का ये भी कहना है कि अधिकारियों की ओर से स्पष्ट होना चाहिए कि वैक्सीन की दो डोज में कितना कम से कम अंतराल रखा जा सकता है जिससे कि उनके समय से विदेश जाने में अड़चन ना आए.

 

Advertisement
Advertisement