scorecardresearch
 

CAA-NRC: जामिया-AMU में पुलिस कार्रवाई के विरोध में TISS के छात्रों का मूक विरोध

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के छात्र-छात्राएं काली टी शर्ट और लाल रिबन पहन कर नागरिकता संशोधन एक्ट और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस पर विरोध जता रहे हैं.

Advertisement
X
छात्रों का मूक विरोध
छात्रों का मूक विरोध

  • मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कल छात्रों का विरोध प्रदर्शन
  • काले दिन के विरोध के लिए ‘काली टी-शर्ट’ और क्रांति के लिए ‘लाल रिबन’

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के छात्र-छात्राएं काली टी शर्ट और लाल रिबन पहन कर नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) पर विरोध जता रहे हैं. कई छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार भी किया. जो कक्षाओं में जा रहे हैं वो मूक विरोध जताने के लिए कोई बात नहीं कर रहे.

ये स्टूडेंट्स गुरुवार को अगस्त क्रांति मैदान में बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी कर रहे हैं. TISS में ‘सामाजिक कार्य जन स्वास्थ्य’ के छात्र सोहेल अख्तर ने कहा, “कई विभागों के छात्र इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताना चाहते हैं इसलिए हमने मौन रहने का फैसला किया है. जब प्रोफेसर हमसे कुछ पूछते हैं तो हम चुप रहते हैं. हम काली टी-शर्ट और लाल रिबन पहन रहे हैं. काले दिन के विरोध के लिए काली टी-शर्ट है और क्रांति के लिए लाल रिबन है.”

Advertisement

1_121819043956.jpg

एक और छात्र हिंदावी नादिमिनती (उद्यमिता विभाग) ने कहा, “हम हिंसा के ख़िलाफ़ हैं. इसलिए हम शांति से विरोध जता रहे हैं. हम निजी हैसियत से अपने अधिकारों के लिए ऐसा कर रहे हैं.”

मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक कार्य के छात्र पुलक गहारवार ने कहा, हमने सामूहिक रूप से बहिष्कार का पैसला किया है. काले कपड़े क्योंकि ये हमारे देश का काला दिन है. मेरा पक्के तौर पर ये मानना है कि जिन बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स को हम अपना रोल मॉडल मानते हैं, उन्हें बड़ी संख्या में आगे आकर हमारा समर्थन करना चाहिए. हम चाहते हैं कि नामचीन और रसूखदार लोग आकर हमारी मुहिम से जुड़ें. ये बहुत बहुत अहम है.”

2_121819044008.jpg

TISS में LLM विधि की छात्रा नोयोनिका सामंत ने कहा, “जामिया और AMU में हमारे छात्रों के साथ क्या हुआ, उसी पर विरोध जताने के लिए हम बहिष्कार कर रहे हैं. कैसे पुलिसवाले किसी संस्थान में घुसे. दूसरी बात इस क़ानून से मूल असमी नागरिकों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. हम अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ हैं और हमेशा एकजुटता दिखाएंगे.”

3_121819044029.jpg

शिवसेना के समर्थन पर छात्रों ने क्या कहा?

गहारवार ने कहा, हम किसी राजनीतिक दल को अपना कार्ड खेलने या हमारा फायदा उठाने नहीं देना चाहते. अब ये बीजेपी के खिलाफ है तो वो हमारा समर्थन कर रहे हैं, ये पूरी तरह ग़लत है. हम उम्मीद करते हैं कि अगर वो हमारा समर्थन कर रहे हैं तो तो आखिर तक वो ऐसा करें. हम उनका दिल से समर्थन चाहते हैं न कि राजनीति से प्रेरित. अगर वो गंभीरता से हमारा समर्थन कर रहे हैं तो हम उससे खुश हैं.”

Advertisement

गुरुवार को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में छात्रों के बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. छात्रों को उम्मीद है कि बॉलीवुड से भी कुछ स्टार्स उनका हौसला बढ़ाने के लिए अगस्त क्रांति मैदान आएंगे. पहले ये प्रदर्शन गिरगांव चौपाटी पर किया जाना था लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से हरी झंडी ना मिलने पर जगह को बदल दिया गया. छात्रों को पांच हजार से ज्यादा लोगों के गुरुवार के प्रदर्शन में जुटने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement