महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शहर के जाने-माने न्यूरोसर्जन ने शुक्रवार की रात अपने घर में आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मार ली. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:30 बजे डॉ. शिरीष वलसंगकर के निवास पर हुई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डॉ. वलसंगकर ने अपने घर के बाथरूम में गए और खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ. वलसंगकर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे. उनके करीबी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वह निजी या पेशेवर कारणों से परेशान चल रहे थे, हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से लाइसेंसी हथियार बरामद कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है.
डॉ. शिरीष वलसंगकर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में थे. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों जटिल न्यूरो सर्जरी की थीं. अचानक हुई इस घटना से न सिर्फ चिकित्सा जगत में, बल्कि पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग और मरीज जिनका इलाज उन्होंने किया था, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस घटना को एक बड़ी क्षति मान रहे हैं. पुलिस का कहना है कि परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या की असली वजह जानने की कोशिश की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)