महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में एक जयंती जुलूस के दौरान डीजे पर नाच रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक बिराजदार के रूप में हुई है. यह घटना शहर के फौजदार चावड़ी थाना क्षेत्र में हुई.
जानकारी के अनुसार अभिषेक अपने दोस्तों के साथ डीजे पर नाच रहा था. कुछ देर तक तेज आवाज में बज रहे डीजे पर जोश में नाचने के बाद वह एक कोने में जाकर खड़ा हो गया. तभी अचानक वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. उसके दोस्तों और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीजे पर नाच रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत
पुलिस ने इसे आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया है. वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक डीजे पर पूरे जोश से नाचते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो ने लोगों को और अधिक विचलित कर दिया है.
पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया
इस हादसे के बाद तेज आवाज वाले डीजे पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. सोलापुर में पहले से ही डीजे पर समय और ध्वनि सीमा को लेकर पाबंदियां हैं, लेकिन कई समारोहों में इन नियमों की खुलेआम अनदेखी होती है. अब अभिषेक की मौत ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है. नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
(Repoter: Vijay kumar Ramchandra Babar)