scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: एक ही बेड पर डेडबॉडी के बगल में मरीज को चढ़ाया जा रहा ऑक्सीजन

अहमदनगर के सिविल हॉस्पिटल में भयानक नजारा देखने को मिला है. हॉस्पिटल के कैजुअल्टी में एक ही बेड पर डेडबॉडी रखी थी और उसी बेड पर दूसरे पेशेंट को लिटाकर ऑक्सीजन दिया गया है. इतना ही नहीं कोरोना पेशेंट के नजदीक में जो डेडबॉडी है, उसे प्लास्टिक में भी नहीं लपेटा गया था

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदनगर में चौंकाने वाला दृश्य आया सामने
  • शव के बगल में मरीज का चल रहा था इलाज

वैसे तो कोरोना महामारी के बीच पूरे देश से डराने वाली तस्वीरें ही सामने आ रही हैं. लेकिन महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला है जो चौंकाने वाला है. यहां पर बेड की इतनी किल्लत है कि कोरोना मरीज का इलाज मृतकों के साथ ही किया जा रहा है. एक ही बेड पर डेडबॉडी भी है और ऑक्सीजन वाला मरीज भी. यानी कि शवों के बीच में कोरोना मरीजों की देखभाल की जा रही है. डेडबॉडी के बीच में ही मरीजों को लिटाकर ऑक्सीजन भी चढ़ाया जा रहा है. 

अहमदनगर के सिविल हॉस्पिटल मे भयानक नजारा देखने को मिला है. हॉस्पिटल के कैजुअल्टी में एक ही बेड पर कोरोना की डेडबॉडी रखी और उसी बेड पर दूसरे पेशेंट को लिटाकर ऑक्सीजन दिया गया है. इतना ही नहीं कोरोना पेशेंट के नजदीक में जो डेडबॉडी है, उसे प्लास्टिक में भी नहीं लपेटा गया था. खुली डेडबॉडी के बगल में ही कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा था.

सिविल अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से कोरोना मरीजों को फर्श और स्ट्रेचर पर लिटाकर भी ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. वहीं मंगलवार को शव और मरीज के बीच का फर्क ही मिटा दिया गया. कोरोना मरीज के शव को खुले में रखा गया था और बगल में संक्रमित को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा था.  

बता दें, बीते 24 घंटे में 3,23,144 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है.

Advertisement

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है. यह दर 17 फरवरी को 97.33 फीसद थी.

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गई है, जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है.

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी. इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. देश में 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से अधिक हो गयी.

 

Advertisement
Advertisement