मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और तीस से अधिक लोग घायल हैं. शिवसेना ने मांग की है कि इस हादसे के लिए रेल मंत्रालय पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि सरकार और रेल मंत्रालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलना चाहिए.
Sarkaar ke upar sadosh manushyavadh ka FIR daakhil hona chahiye aur Railway Mantralaya pe mukadma chalna chahiye:Sanjay Raut #MumbaiStampede pic.twitter.com/GJHsnWU5d3
— ANI (@ANI) September 29, 2017
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर जताया दुख
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि ऐसी घटनाओं की वजह से सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग बहुत परेशान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इस हादसे पर नजर रखे हुए हैं.
Situation in Mumbai is being continuously monitored. @PiyushGoyal is in Mumbai taking stock of the situation & ensuring all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2017
ब्रिज पर जगह की कमी से भी इंकार
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रेलवे को क्लीन चिट देते हुआ कहा है कि रेलवे का पुल दुरुस्त था, लेकिन अफवाह से भगदड़ मची और लोगों की जान गई. सिन्हा ने ब्रिज पर जगह की कमी से भी इंकार किया है. जबकि शिवसेना ने दो साल पहले रेल मंत्री को पत्र लिखकर ब्रिज को चौड़ा करने की मांग रखी थी, लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री ने फंड ना होने की बात कही थी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे वे बेहद दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के साथ उनकी संवेदना है.
Deeply pained to know about the tragic stampede at #Elphinstone station. My thoughts with the families of the victims
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 29, 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुंबई हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
रेलमंत्री के खिलाफ आक्रोश
इस हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ गुस्से की लहर दौड़ गई है. अस्पताल के बाहर घायलों के रिश्तेदारों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.