महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के एजेंडे का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का ऐलान किया. तीनों पार्टियों के सीएमपी में किसान, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को जगह मिली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से हिंदुत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि सीएमपी के अलावा कोई भी सवाल नहीं पूछा जाए.
इससे पहले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी और राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएगी. उन्होंने कहा, उद्धव सरकार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 'देश सबसे पहले' के नारे पर आगे बढ़ेगी. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि समाज का कोई भी तबका भय में न रहे.
Eknath Shinde, Shiv Sena at press conference of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance): The Nanar Refinery Project and bullet train project will be taken up in our Cabinet meeting. pic.twitter.com/JIbO9hDjIJ
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सीएमपी के मुताबिक गरीबों को बिना ब्याज के शिक्षा कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी. समाज के सभी समुदायों के कल्याण की बात इस प्रोग्राम में कही गई है. सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के निर्देशन में तीनों दलों ने यह कॉमन मिनिमन प्रोग्राम तैयार किया है. शिंदे ने यह भी कहा कि नानर रिफाइनरी प्रोजेक्ट और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का मुद्दा कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा.
Eknath Shinde, Shiv Sena at press conference of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance): In Maharashtra, farmers are facing problems. This government will do best for farmers. This will be a strong govt. pic.twitter.com/GgJYJpR2LP
— ANI (@ANI) November 28, 2019
एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के किसान कठिनाई का सामना कर रहे हैं. हमारी सरकार उनके लिए बहुत अच्छा करेगी. यह काफी मजबूत सरकार होगी.