उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट बैठक में 86 लाख किसानों के कर्ज माफी का फैसला लिया गया. यूपी में किसानों की कर्ज माफी के बाद शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भी नहीं भूले.
ठाकरे ने कहा कि चुनावी घोषणा सिर्फ जुमले नहीं होते, ये योगी जी ने साबित किया है और पहली कैबिनेट बैठक में ही चुनावी वादों को पूरा करना गर्व का विषय है. उद्धव ने इसी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को भी ऐसा ही कुछ करने की नसीहत दी है.
Chunaavi ghoshna sirf jumley nahin hote, ye Yogi ji ne saabit kiya hai: Shiv Sena president Uddhav Thackeray
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
यूपी के 92.5 फीसदी यानी 86 लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया गया है. हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इससे 2.15 करोड़ किसानों को लाभ होगा, लेकिन जारी प्रेस नोट में 31 मार्च 2016 तक 86 लाख किसानों को इस कर्ज माफी से होने वाले लाभ के बारे में कहा गया है.
योगी कैबिनेट ने पहले फैसले में 30 हजार 729 करोड़ का कर्ज पूरी तरह से माफ किया. इन किसानों पर अधिकतम एक लाख रुपये तक का कर्ज है. 7 लाख किसानों का लोन जो एनपीए बन गया है वो भी माफ किया गया है. इन 7 लाख किसानों पर तकरीबन 5630 करोड़ रुपये का एनपीए था जो माफ किया गया है.