scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में गलत नीतियों पर रोज BJP को चमाट मारती है शिवसेना: संजय राउत

नांदेड़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर ख़ुशी जाहिर करते हुए राउत ने कहा कि नांदेड़ की हार का कारण बीजेपी सरकार की हुकूमशाही के साथ-साथ उनकी असफल आर्थिक नीतियां हैं जो जनता पर थोपी गईं. राउत ये कहने से भी नहीं चूके कि कई बार ऐसा हुआ है कि नांदेड़ चुनाव से ही अनेक सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हुई है.

Advertisement
X
शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी आज के राजनीतिक माहौल में महाराष्ट्र में कभी भी सत्ता परिवर्तन कर सकती है. पार्टियों का नाम लिए बगैर संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के सामने यह हाल ही में बनी हुई पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह असंघ पार्टियों के साथ संघ करके सत्ता स्थापित करनी है क्या? ये सवाल शिवसेना के जेहन में हरदम रहता है जिन पार्टियों के खिलाफ शिवसेना चुनाव में उतरी थी, संघर्ष किया था, उनके समर्थन से सरकार बनाना आसान रहता है. लेकिन ये तो जनता से गद्दारी होगी ये हमें सोचना पड़ता है.

चुनाव को हर वक्त तैयार

संजय राउत ने पूरे दमखम के साथ कहा कि अगर अब चुनाव हों तो शिवसेना को बहुमत मिलेगा और अकेले दम पर शिवसेना सत्ता स्थापित करेगी. राउत बोले के जो बोल रहे है ये आत्मविश्वास महाराष्ट्र की जनता के मन में भी है और शिवसेना को भी बहुमत हासिल करने का उतना ही आत्मविश्वास है.

Advertisement

गलत नीतियों की रोज पिटाई

शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में अनबन पर राउत ने कहा 'महाराष्ट्र सरकार में होते हुए भी रोज शिवसेना, बीजेपी को उल्टे हाथ की चमाट लगाती रहती है, उठते-बैठते हर घड़ीं, हाथों से और लातों से बीजेपी की गलत नीतियों की पिटाई करते रहते हैं और शिवसेना ये सिर्फ और सिर्फ किसानों के हित के लिए ही कर रही है.

नादेड़ में हारना बड़ी बात

हाल ही में नांदेड़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर ख़ुशी जाहिर करते हुए राउत ने कहा कि नांदेड़ की हार का कारण बीजेपी सरकार की हुकूमशाही के साथ-साथ उनकी असफल आर्थिक नीतियां हैं जो जनता पर थोपी गईं. राउत ये कहने से भी नहीं चूके कि कई बार ऐसा हुआ है कि नांदेड़ चुनाव से ही अनेक सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हुई है. इसीलिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने जो कहा है के बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गयी है वो सही है.  

पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दौरे के लिए राउत यहां आए हुए थे. उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों का जायजा भी लिया.

Advertisement
Advertisement