शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर संघ पर निशाना साधा है. शिवसेना ने संघ के मुखपत्र में छपे भारत के नक्शे की गलती को आड़े हाथ लिया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर को मूर्खपत्र कहा है.
सामना ने अपने शुक्रवार के अंक में संघ को खूब खरी-खोटी सुनाई है. शिवसेना ने लिखा है कि आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने कश्मीर को पाकिस्तान के जबड़े में डाल दिया है. हमेशा राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाने वाला संघ का मुखपत्र असल में मूर्खपत्र साबित हुआ है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र का ताजा अंक बाजार में आ गया है. इस अंक में सार्क देशों का एक मैप छापा गया है जिसमें कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को सौंप दिया गया है. आरएसएस ने अपने ऑनलाइन अंक में इस गलती को सुधार लिया है लेकिन मुखपत्र का प्रिंट बाजार में आ चुका है. संघ की इसी गलती पर उसकी हर जगह किरकिरी हो रही है.
शिवसेना ने सामना में लिखा है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद को लेकर वैसे ही काफी विवाद चल रहा है. ऊपर से ऐसे माहौल में संघ के मूर्खपत्र ने कश्मीर को पाकिस्तान के जबड़े में डालकर माहौल को और कड़वा कर दिया है. जाहिर इस हरकत के बाद पाकिस्तान में बैठे शैतानों के मन में तो लड्डू फूट रहें होंगे.
संघ की इस गलती पर AAP नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर संघ की आलोचना की है.