scorecardresearch
 

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर-दफ्तर पर ED की छापेमारी

अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है.

Advertisement
X
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो)
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो)

अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. हालांकि, छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. यह छापेमारी मुंबई और ठाणे के 10 ठिकानों पर की गई. छापेमारी के दौरान प्रताप सरनाईक के बेटे विहांग को ईडी दफ्तर लाया गया है.

अपने विधायक के घर पर ईडी की छापेमारी से शिवसेना भड़की हुई है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. आज की छापेमारी सिर्फ प्रतिशोध है. ईडी केवल केंद्र की सनक और मनमर्जियों को लागू करने के लिए काम कर रही है.

वहीं, छगन भुजबल ने कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक हमेशा बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं, यही वजह है कि उनके यहां छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि प्रताप सरनाईक के खिलाफ ईडी की जांच को राजनीति से प्रेरित नहीं माना जाना चाहिए. शिवसेना के नेता बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं, जिसे बाल ठाकरे कभी नहीं देख पाएं. बीएमसी शिवसेना के भ्रष्टाचार का गढ़ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement