महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को लग रहा है कि 'ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे' जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.
'लिफ्ट के कान नहीं होते'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'संयोग से लिफ्ट में मेरी मुलाकात देवेन्द्र फडणवीस से हुई. अब इससे कई लोगों को लगा होगा कि 'ना ना करते प्यार...' यानी जिनका कोई रिश्ता नहीं है. 'ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे' लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वह मुलाकात एक इत्तेफाक थी.'
उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि दीवारों के भी कान होते हैं. हालांकि लिफ्ट के कान नहीं होते. इसलिए हम अपनी आने वाली गुप्त बैठकें लिफ्ट में ही करेंगे.'
'दो साल में कितनी घोषणाएं पूरी हुईं'
उन्होंने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'लोग इस खोके सरकार को अलविदा कह रहे हैं'. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, 'यह लीकेज सरकार है. राम मंदिर से लेकर एग्जाम लीक हो रहे हैं.'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'लोग इस खोके सरकार को बाय-बाय कह रहे हैं. राज्य सरकार कल कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेगी. कल बजट पेश किया जाएगा और सिर्फ घोषणाएं होंगी. सरकार को इस पर भी बोलना चाहिए कि पिछले दो साल में कितनी घोषणाएं पूरी हुईं.'
'हमारे सीएम एक अमीर किसान हैं'
उन्होंने कहा, 'अमरावती में औसतन एक किसान ने आत्महत्या की. सीएम शिंदे ने कहा था कि किसानों की आत्महत्याएं नहीं होंगी. हमारे मुख्यमंत्री एक अमीर किसान हैं. वह हेलिकॉप्टर से खेत जाते हैं. राज्य में औसतन 9 किसानों ने आत्महत्या की. राज्य सरकार पर किसानों का 10,022 करोड़ रुपए मुआवजा बकाया है.'
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'दुर्भाग्य से एनडीए सरकार केंद्र में दोबारा आ गई है. मेरी मांग है कि सरकार को चुनाव से पहले किसानों का कृषि ऋण माफ करना चाहिए. बतौर मुख्यमंत्री मैंने मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने इसे रोक दिया.'
'लाडला भाऊ योजना भी लाएं'
ठाकरे ने कहा, 'मैंने सुना है कि महाराष्ट्र को मध्य प्रदेश की तरह लाडली बहना योजना मिलने वाली है. अच्छा है, लाडला भाऊ योजना भी लाएं. वे लड़कियों और लड़कों के बीच अंतर करते हैं. उन्हें भी लाभ मिलना चाहिए. समय बदल गया है. महिलाएं कई घर चला रही हैं. चंद्रकांत पाटिल ने स्कूली लड़कियों की शिक्षा के लिए योजनाओं की घोषणा की लेकिन यह केवल चॉकलेट है.'
ड्रग्स पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'पुणे पुलिस कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ये ड्रग्स कहां से आते हैं. उद्योग मंत्री क्या कर रहे हैं, क्या वे अलग-अलग उद्योग चला रहे हैं? ड्रग्स महाराष्ट्र की पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं.'