scorecardresearch
 

लोकल के सफर पर शरद पवार, झेलना पड़ा 'साथी' कांग्रेस का विरोध

सियासत की जमीन को पकड़े रखने के लिए रविवार को शरद पवार ने मुंबई लोकल में सफर किया. अब उन्हें वोटों का ग्रीन सिग्नल मिला या नहीं, ये तो चुनाव में पता चलेगा लेकिन, ठाणे के पास भिवंडी में सहयोगी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही दिखा दिए काले झंडे.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

सियासत की जमीन को पकड़े रखने के लिए रविवार को शरद पवार ने मुंबई लोकल में सफर किया. अब उन्हें वोटों का ग्रीन सिग्नल मिला या नहीं, ये तो चुनाव में पता चलेगा लेकिन, ठाणे के पास भिवंडी में सहयोगी पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही दिखा दिए काले झंडे.

आम तौर पर ऐसी खास तस्वीरें देखने को कम ही मिलती हैं पर सियासत के सफर में जब खास लोगों को आम लोगों की गाड़ी में बैठना होता है तो ऐसी तस्वीरें आम हो जाती है.

चुनावों के सिगनल मिलने लगे तो पवार भी अपनी सियासत की गाड़ी को रफ्तार देने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में सवार हो गए. मुंब्रा से कालवा तक का सफर किया, वोट कितना बटोरा, ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.

बहरहाल इस लोकल सफर के बाद पवार पहुंचे ठाणे के पास भिवंडी. महानगरपालिका की इमारत का उद्घाटन था लेकिन यहां की सियासत में उन्हें काले झंडे देखने पड़े. हैरानी ये कि काले कपड़े दिखाने वाले कांग्रेस के खेमे के थे.

Advertisement

अनोखी बात ये रही कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी आने वाले थे लेकिन उन्हें गड़बड़ी की खबर मिली तो कार्यक्रम ही रद्द कर दिया. झेलना पड़ा पवार साहब को. विरोध करने वालों का आरोप था कि ये इमारत ही अवैध है.

सियासत का यही दस्तूर है, कहीं ग्रीन सिग्नल तो कहीं काले झंडे हैं और पवार भी जानते हैं कि सत्ता की राह पर ये सब तो मिलने हैं.

Advertisement
Advertisement