मुंबई पुलिस ने वरसोवा के एक शानदार मकान में छापा मारकर एक दलाल और दो लड़कियों को पकड़ा है. इन पर वेश्यावृत्ति का आरोप है. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह मकान मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बीजेपी के वर्तमान सांसद सत्यपाल सिंह का है. यह खबर मिड डे ने दी है.
बताया जाता है कि सत्यपाल सिंह ने यह प्रॉपर्टी इंडिया बुल्स नाम की एक कंपनी को किराये पर दे रखी थी. मुंबई पुलिस के सोशल सर्विस ब्रांच ने यह मामला आगे जांच के लिए वरसोवा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि शनिवार की रात उन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि अंधेरी के पाटलिपुत्र बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर कोई गलत काम हो रहा है.
यह बिल्डिंग कोकिलाबेन अस्पताल के पास है. पुलिस के डिप्टी कमिश्नर महेश पाटील ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हमने गेस्ट हाउस में छापा मारा और उसके केयर टेकर वकील राजू शाह को पकड़ लिया. बताया जाता है कि पुलिस के सोशल सर्विस ब्रांच ने इसके लिए पहले जाल बिछाया और एक नकली ग्राहक बनकर उसके कर्मचारी वहां पहुंचे. जैसे ही अभियुक्त ने हामी भरी, पुलिस ने वहां छापा मारा.
वहां से दो लड़कियां पकड़ी गईं. अब पुलिस किराएदारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस सिलसिले में सत्यपाल सिंह से भी पूछताछ कर सकती है. उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी भी मांगी जा सकती है. बताया जाता है कि जिस कंपनी ने किराए पर वह मकान लिया था, उसने पल्ला झाड़ लिया है और कहा है कि इसके पीछे केयर टेकर शाह का हाथ है. शाह को नौकरी से निकाल दिया गया है.
इसके पहले भी एक डीसीपी नंदकुमार चौगले के बंगले में छापा मारकर सेक्स स्पा पकड़ा गया था. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.