महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. सूखाग्रस्त लातूर के दौरे पर पहुंचीं पंकजा मुंडे ने अपनी सेल्फी और अन्य तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं. विपक्षी पार्टियों ने इन्हीं तस्वीरों के जरिए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को पंकजा मुंडे कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं शामिल हुईं. इसके साथ ही उन्होंने सफाई भी दी है.
River rejuvenation work in full swing. Monsoon forecasts r also good. Will benefit water consvn to great extent. pic.twitter.com/KsxbrgpaDp
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
दरअसल, पंकजा मुंडे लातूर जिले के सूखा प्रभावित इलाकों में कामों का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां जल योजनाओं और अन्य सरकारी कामों के बैकग्राउंड पर उन्होंने सेल्फी खींची. पंकजा मुंडे ने जल परियोजना और बांध जैसी जगहों की तस्वीरें और सेल्फी साझा की थीं.
Selfie with trench of said barrage Manjara .. one relief to latur .. pic.twitter.com/r49aEVxSSk
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
कैबिनेट मीटिंग शामिल नहीं हुईं पंकजा
सेल्फी को लेकर विवादों में घिरीं पंकजा मुंडे ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने हीट स्ट्रोक को वजह बताते हुए कैबिनेट बैठक से किनारा किया.
'दौरे के नाम पर टूरिज्म कर रहे हैं मंत्री'
विपक्षी पार्टी एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि सूखे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. अकाल और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के नाम पर मंत्री टूरिज्म कर रहे हैं.
2 selfie with bandhara pic.twitter.com/OKFeyT3OPS
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 16, 2016
खडसे भी घिरे थे विवादों में
बता दें कि इसके पहले लातूर के दौरे पर गए राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे भी विवादों में घिरे थे. पानी की समस्या से जूझ रहे लातूर में मंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड बनाने में हजारों लीटर पानी बर्बाद हुआ था.
फिर शिवसेना के निशाने पर सरकार
शिवसेना ने इस मामले में भी सरकार को निशाने पर लिया और कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूखा प्रभावित लातूर में जाकर मंत्री सेल्फी खींच रहे हैं.
Unfortunate that a minister went and clicked selfies in drought hit Latur, avoidable: Shiv Sena on Maharashtra minister Pankaja Munde
— ANI (@ANI_news) April 18, 2016
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी अपने आप में एक सेल्फी पार्टी है. उसके मंत्री ने जो किया वह सूखा पीड़ितों का मजाक उड़ाना है.
BJP as a whole is a selfie and optics party, this is like making a mockery of the drought: Congress on Maharashtra minister Pankaja Munde
— ANI (@ANI_news) April 18, 2016
विवाद पर पंकजा ने दी सफाई
सेल्फी विवाद सफाई देते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने लातूर में पानी की समस्या को लेकर कई मीटिंग कीं. कई जगहों पर पानी के लिए खुदाई भी हुई लेकिन असफलता मिली. रविवार को साईं बैराज पर हमें पानी मिला, जिससे थोड़ी राहत और खुशी मिली. उन्होंने कहा, 'पानी मिलने पर मुझे बेहद खुशी हुई और मैंने इसकी तस्वीर खींचने के बारे में सोचा जो कि मैं आम तौर पर नहीं करती. यह खुशी रेगिस्तान में पानी जैसी ही थी. यह किसी समारोह में खींची गई तस्वीर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे दूसरा रंग देने की कोशिश की.'
पंकजा ने कहा कि ऐसी कहानियों से किसी की इज्जत उछालकर लोगों को क्या मिलेगा और इससे किसानों का क्या भला होने वाला है? यह तस्वीर 45 डिग्री में खींची गई थी, यह एक्साइटमेंट नहीं सैटिस्फैक्शन था.