महाराष्ट्र के कराड़ में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पार करते समय मलकापुर फाटा क्षेत्र में एक 60 साल की महिला ट्रक के नीचे आ गई. इस दुर्घटना में उसके दोनों पैर कुचल गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला मंगल रामचंद्र महाडिक को इलाज के लिए तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इतने सब के बाद संबंधित ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसा तब हुआ जब महिला हाइवे पर रास्ता पार कर रही थी.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीआरओ अधिकारी दस्तगीर आग ने घटना स्थल पर जाकर संबंधित ट्रक को जब्त कर कराड़ शहर थाने में जमा कर दिया. इसी दौरान, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पीएसआय चव्हाण, अमृत बाबर, चतुर साहेब, मार्शल रामचंद्र सरगर, आनंद लोळे, लावंड और उपस्थित नागरिकों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ा और एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर जख्मी महिला का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे के कारण कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया था. बाद में संबंधित ट्रक चालक को शहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि पहले भी हाइवे पर ऐसे हादसों में चालक के मौके से फरार हो जाने के मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दुर्घटना में पुलिस ने चालक को बाद में दबोच लिया.
Input: सकलेन मंसूर मुलानी