देश में अभी कोरोना वायरस महामारी का संकट है और इस बीच महाराष्ट्र में सियासी उठापटक भी जारी है. इसी हलचल के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर चर्चा की, जिसमें कोरोना संकट और भाजपा की ओर से जारी लगातार हमलों पर बात हुई. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर इस मुलाकात की जानकारी दी.
इसी महासंकट के बीच अब भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. शाम को चार बजे देवेंद्र फडणवीस मीडिया से मुखातिब होंगे.
संजय राउत ने दी जानकारी, बीजेपी को घेरा
श्रमिक ट्रेनों के बीच केंद्र और राज्य सरकार में छिड़ी तनातनी के बाद अब शिवसेना की ओर से भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया गया है. शिवसेना सांसद संजय राउत एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हैं, मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखाली आणि खासदार @PawarSpeaks साहेब यांच्या प्रमुख उपस्थितीत कोरोना संदर्भात बैठक पार पडली. यावेळी कोरोना विषाणूमुळे उद्भवलेली परिस्थिती, कोरोनाचा प्रादुर्भाव रोखण्यासाठी करण्याच्या उपाययोजना आणि इतर विविध मुद्द्यांवर चर्चा झाली. pic.twitter.com/RTw8Co14Ex
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) May 15, 2020
संजय राउत ने मंगलवार सुबह कई ट्वीट करते हुए लिखा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल मातोश्री पर मुलाकात की. दोनों नेताओं ने एक घंटे से अधिक तक बात की, अगर कोई खबर फैला रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार संकट में है तो उसके पेट में दर्द है. हमारी सरकार मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है.
शिवसेना सांसद की ओर से लिखा गया कि विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र सरकार का बायकॉट करने का आह्वान किया है. मैं कहना चाहता हूं कि विरोधियों को क्वारटीन में जाना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा. जय महाराष्ट्र!
करोनावर लस आणि ठाकरे सरकार पाडण्याचा डोस विरोधकांना सापडायचा आहे. संशोधन जारी है.
विरोधकांनी तात्काळ quarantine व्हावे हेच बरे..
महाराष्ट्र अस्थिर करण्याचे प्रयत्न अंगलट येतील .
Boomerang...
जय महाराष्ट्र
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 26, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले संजय राउत और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच ट्विटर पर जंग जारी थी. जहां श्रमिक ट्रेनों को लेकर दोनों की ओर से दावे किए जा रहे थे. पीयूष गोयल ने बीते दिनों ट्विटर पर ही उद्धव सरकार से श्रमिकों की लिस्ट मांगी और कहा कि रेलवे ट्रेनों का बंदोबस्त कर रही है.
ट्रेनों पर पीयूष गोयल-संजय राउत में ट्विटर वॉर जारी, शिवसेना सांसद का वार - भूलें ना कि...
तो वहीं जवाब में संजय राउत की ओर से कहा गया कि हमने लिस्ट दी है लेकिन ट्रेन जहां जानी चाहिए वहां पर ही पहुंचनी चाहिए. गोरखपुर की ट्रेन को ओडिशा मत पहुंचा देना. इसके अलावा भी दोनों नेता लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते नज़र आए.
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में भाजपा के नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और कोरोना से लड़ाई में फेल होने का आरोप लगाया था.