scorecardresearch
 

मुंबई-पुणे के दूध सैंपल पाए गए 'असुरक्षित'

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एफडीए ने छह शहरों में दूध के सैंपल लेकर सरप्राइज इंस्पेक्शन कराया, इस दौरान 16 सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए जबकि पांच सैंपल को असुरक्षित बताया गया.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एफडीए ने छह शहरों में दूध के सैंपल लेकर सरप्राइज इंस्पेक्शन कराया, इस दौरान 16 सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए जबकि पांच सैंपल को असुरक्षित बताया गया.

इस इंस्पेक्शन के दौरान कुल 121 सैंपल लिए गए थे. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक मुंबई में सबसे ज्यादा ऐसे सैंपल मिले जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हुए या असुरक्षित पाए गए. मुंबई के बाद पुणे और फिर सतारा का नंबर आता है.

जांच के लिए 16 टीमें हुई थीं गठित
फूड सेफ्टी अधिकारियों ने मुंबई, ठाणे, पुणे, सतारा और सांगली की डेयरी और मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में 26 मई को सरप्राइज इंस्पेक्शन कराया. एफडीए ने दूध की क्वालिटी की जांच के लिए 16 टीमें गठित की थीं.

एफडीए के कमिश्नर हर्षदीप कांबले ने बताया, 'हमने मुंबई में अलग अलग इलाकों से 10 मिल्क सैंपल को खराब पाया. इनमें से 7 में पानी की मिलावट मिली जबकि बाकी तीन सैंपल में स्टार्च की मौजूदगी पाई गई. ये तीन सैंपल को पीने के लिए असुरक्षित हैं. पुणे में 50 सैंपल लिए गए जिनमें से चार क्वालिटी टेस्ट में फेल हुए जबकि 2 को असुरक्षित पाया गया.'

Advertisement

कांबले ने बताया, 'हमने 39 क्रिमिनल केस फाइल किए हैं, जहां दूध असुरक्षित पाए गए. 148 मामलों में 25.78 लाख रुपये की पेनल्टी हमने जब्त की.'

Advertisement
Advertisement