scorecardresearch
 

Sameer Wankhede के होटल और बार का लाइसेंस रद्द, कलेक्टर ने यह बताई वजह

Sameer Wankhede के होटल और बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. यह होटल नवी मुंबई में स्थित था. NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर के होटल का लाइसेंस क्यों रद्द हुआ, इसकी वजह भी बताई गई है.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े के होटल का लाइसेंस रद्द (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े के होटल का लाइसेंस रद्द (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समीर वानखेड़े NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर हैं
  • आर्यन ड्रग्स केस में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे

समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की NCB से विदाई हो चुकी है, लेकिन उनकी परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में ही समीर वानखेड़े के एक होटल, जिसमें बार भी था उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. ऐसा क्यों किया गया इसकी वजह भी बताई गई है.

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में Sameer Wankhede का Sadguru hotel & bar नाम से होटल था. इसका लाइसेंस ठाणे कलेक्टर ने रद्द कर दिया है. कहा गया कि समीर वानखेड़े द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जो कागजात दिखाए गए थे, उसमें फर्जीवाड़ा पाया गया था, जिसकी वजह से ऐसा किया गया.

ठाणे के एसपी आबकारी, नीलेश सांगदे ने इस मामले पर कहा कि सद्गुरु होटल और बार का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है. ऐसा डीएम के आदेश पर किया गया है. इससे पहले डीएम ने समीर वानखेड़े को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. जांच में यह पता चला कि जिस वक्त समीर ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था उस वक्त उनकी उम्र 21 साल से कम थी. इसलिए Sadguru Hotel & Bar के लाइसेंस को कैंसल किया जा रहा है.

Advertisement

क्या है समीर वानखेड़े से जुड़ा उम्र का मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइसेंस के लिए आवेदन करते वक्त NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की उम्र 17 साल 10 महीने थी जबकि एक्ससाइज डिपार्टमेंट का कहना है कि 21 साल की उम्र लाइसेंस जारी किया जाता है.

वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं

इससे पहले समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ये आरोप क्रूज केस के एक स्वतंत्र गवाह ने ही लगाए थे. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि शाहरुख खान के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी और आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को मिलने थे.

इसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एक एक कर ऐसे खुलासे किए कि समीर वानखेड़े मुश्किल में आ गए. यहां तक कि उनको आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच से भी हटा दिया गया था. नवाब ने कहा था कि समीर ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर NCB में नौकरी पाई थी. समीर के दो शादी करने की बात भी नवाब मलिक ने उठाई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement