बीजेपी की ओर से दलित नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर आरपीआई पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने बेहद खुशी जताई. पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अठावले ने कहा उन्हें बहुत ही ज्यादा खुशी हो रही है कि बीजेपी ने दलित नेता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
अठावले ने कहा कि शिवसेना पार्टी भी रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगी और साथ ही यह भी कहा कि एनसीपी के समर्थन के लिए शरद पवार से भी बातचीत करेंगे. अठावले ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शरद पवार उनकी बात सुनेंगे.
आरपीआई अध्यक्ष ने पुणे में अपने समर्थकों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और पटाखे भी फोड़े.
बीजेपी ने सोमवार को बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. ऐलान के बाद कोविंद पटना से सीधे दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की.
एनडीए और बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कोविंद ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है. विपक्ष से मिलकर समर्थन मांगेंगे.
दूसरी ओर महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी पर निराशा जताई है. पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि सिर्फ वोटबैंक के लिए एक दलित को राष्ट्रपति पद नहीं बिठाया जाना चाहिए. शिवसेना मंगलवार को बैठक कर इस बारे में आगे की रणनीति बनाएगी.