महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी और शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक रश्मि ठाकरे को दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह 23 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. कोरोना पॉजिटिवि पाए जाने पर वह होम क्वारनटीन में थीं.
रश्मि ठाकरे ने 11 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. फिलहाल, इलाज कराने के लिए रश्मि ठाकरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रश्मि ठाकरे से पहले आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना का संकट बरकरार है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 27,918 नए केस सामने और 139 लोगों की मौत हुई. अब तक राज्य में कुल 27,73, 436 केस हो चुके हैं और 54,422 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में इस वक्त 3,40,542 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुबातिक महाराष्ट्र में केस दोगुना होने की दर 53 दिन हो गई है जो कि फरवरी में 500 दिन थी.
वहीं कोरोना के हालात को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. राज्य प्रशासन को कम्पलीट लॉकडाउन के लिए रोडमैप बनाने को कहा गया है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 30 मार्च को कुल 4758 नए केस दर्ज हुए और 10 मौतें हुईं.