scorecardresearch
 

चक्रवात मिचौंग का महाराष्ट्र में भी दिखेगा असर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी

मिचौंग तूफान का महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र पर भी असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 5 से 7 दिसंबर तक यहां बादल छाए रहेंगे और भारी बारीश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के मौसम पर क्या है अपडेट.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert (Representational Image)
IMD Rainfall Alert (Representational Image)

दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर मिचौंग का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इस चक्रवाती तूफान का असर विदर्भ क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा. नागपुर प्रादेशिक मौसम विभाग की मानें तो विदर्भ के इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के निदेशक एम.एम. शाहू ने बताया कि मिचौंग चक्रवाती तूफान तमिलनाडु से होते हुए आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र से जा रहा है जिसका इफैक्ट विदर्भ रिजन में भी देखने को मिलेगा. 

आज से अगले दो दिन बरसेंगे बादल
नागपुर प्रादेशिक मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 05 दिसंबर से विदर्भ रिजन में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 5, 6 और 7 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और भारी  बारीश से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 

Cyclone Michaung का लैंडफॉल, 110 KM हवा की रफ्तार, बारिश और बाढ़ से हाहाकार
 

चक्रावाती तुफान मिचौंग मछलीपट्टनम आंध्र के ईस्ट कोस्ट को पार करेगा. जिसके बाद ये ओडिशा होते हुए बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा. यह साइक्लोन सेंट्रल इंडिया की ओर नहीं बढ़ रहा है इसलिए इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो विदर्भ रिजन में बादल छाए रहेंगे और 5 से 7 दिसंबर के बीच नागपुर में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी. 

Advertisement

चक्रवात पर अपडेट
आज यानी 05 दिसंबर की दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. तूफान की टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं. बता दें, नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में ये तूफान जमीन से टकराएगा जिसके बाद इसकी गति में कमी आएगी. 

मोचा से मिचौंग तक... साल 2023 में आए ये बड़े साइक्लोन, देखें लिस्ट
 

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी तूफान को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए हर जरूरी उपाय किए हैं. चक्रवात के चलते अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे हालात के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम के साथ मेडिकल कैंप भी बनाए गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement