महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है.
#UPDATE Pune: Death toll rises to 14 in Kondhwa wall collapse incident. Rescue operations are underway. #Maharashtra https://t.co/MYaGtSzKku
— ANI (@ANI) June 29, 2019
खबरों के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई. मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है. कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी. बारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ. 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार बगल में झुग्गियों पर गिर गई जिसमें सोए कई लोग दब गए. दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि 'भारी बारिश के कारण दीवार गिरी. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं. पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है.'
District Collector Pune,Naval Kishore Ram: The wall collapsed due to heavy rainfall. Negligence of the construction company is coming to light with this incident.Death of 15 people is not a small matter.Mostly were labourers from Bihar&Bengal.Govt to provide help to the affected. pic.twitter.com/LYyMc7j8ht
— ANI (@ANI) June 29, 2019
घटना का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है. शुक्रवार से मुंबई और पुणे से सटे इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जमीन दरकने की भी खबरें आ रही हैं. मुंबई में बारिश के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोग घायल हो गए. एक ऐसी ही खबर मुंबई के चेंबूर से आई जहां ऑटो रिक्शा पर एक दीवार गिर गई. घटना 2 बजे रात की है. मलबा हटा लिया गया है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Mumbai: A wall in Chembur collapsed on auto-rickshaws around 2 am today; Debris being removed, no casualties reported. #Maharashtra pic.twitter.com/5pGZY3txZ9
— ANI (@ANI) June 29, 2019
पुणे में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मुंबई समेत अन्य कोंकण क्षेत्र में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के ऊपर मॉनसून का दबाव बना हुआ है जो अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश करा सकता है. मुंबई में शुक्रवार से बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में कुछ देर बारिश रुकने के बाद पिछली रात फिर बारिश शुरू हो गई. मुंबई में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में काफी तेज बारिश होने की आशंका है.