scorecardresearch
 

'पद्मावती' के बाद अब मराठी फिल्म 'दशक्रिया' को लेकर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 'दशक्रिया' में ब्राह्मण समाज और हिंदू प्रथा- परंपराओं की बदनामी की गई है इसलिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए.

Advertisement
X
फिल्म 'दशक्रिया' का सीन
फिल्म 'दशक्रिया' का सीन

फिल्म पद्मावती के बाद अब मराठी फिल्म 'दशक्रिया' को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. 'दशक्रिया' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रादेशिक मराठी भाषा में बनाई गई फिल्म के विरोध में शुक्रवार को पुणे में भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने कड़ा विरोध व्यक्त किया. पुणे में इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ शुक्रवार को आंदोलन भी किया गया.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि 'दशक्रिया' में ब्राह्मण समाज और हिंदू प्रथा- परंपराओं की बदनामी की गई है इसलिए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए. पुणे के कई फिल्म थिएटरों पर जाकर आंदोलन कारियों ने 'दशक्रिया' फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की गुहार लगाई. पुणे के सिटी प्राईड और किबे लक्ष्मी थिएटर के मालिक ने आश्वासन दिया है कि उनके थिएटर में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा. शुक्रवार दोपहर को 3:30 सिटी प्राइड थिएटर में दशक्रिया इस मूवी का प्रदर्शन होने वाला था.

Advertisement

पुणे के अलावा नासिक, अकोला में भी फिल्म पद्मावती फिल्म के बाद 'दशक्रिया' को लेकर ब्राह्मण समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अकोला में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से स्थानिय बिग सिनेमा थिएटर में चल रही मराठी फिल्म 'दशक्रिया' के शो बंद किए. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के पोस्टर फाड़कर भी अपना रोष व्यक्त किया. बता दें कि इस फिल्म में ब्राह्मण समाज को लोभी बताया गया है.

Advertisement
Advertisement